Pages

Friday, December 29, 2017

चाँद का मुँह टेढ़ा है अब भी माधव

चाँद का मुँह टेढ़ा है अब भी माधव
रक्त का उबाल लिखने वाली कलम  रिक्त पड़ी है
हवाओं में घुल चुका है ज़हन का विष
रात्रि का सन्नाटा सूरज लील गया है
कविता  हास परिहास को विवश है
कवि कब का भूख से मर चुका है
Manisha Verma

No comments:

Post a Comment